जमीन सर्वे में नाजायज वसूली एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किसानों ने किया विशाल प्रदर्शन जिसकी समीक्षात्मक बैठक किया गया आयोजित
जमीन सर्वे में नाजायज वसूली एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किसानों ने किया विशाल प्रदर्शन जिसकी समीक्षात्मक बैठक किया गया आयोजित
शेखपुरा।। जमीन सर्वे में नाजायज वसूली और अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष जिले भर के किसानों के विशाल प्रदर्शन किए जाने के बाद अखिल भारतीय किसान महासभा ने ससबहना में एक समीक्षा बैठक आयोजित किया है। बैठक में किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवसागर शर्मा, राज्य सह सचिव राजेंद्र पटेल एवं भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय भी शामिल हुए। महासभा के राज्य परिषद सदस्य एवं शेखपुरा जिला संयोजक कमलेश कुमार मानव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, प्रमोद कुमार, शिवनन्दन यादव, मणिलाल आदि किसान नेता उपस्थित हुए। इस अवसर पर किसान महासभा के दोनो वरिष्ठ नेताओं ने किसानों के सफल आयोजन पर जिले के किसानों और कार्यक्रम को सफल बनाने के भागीदार अन्य किसान संगठनों को बधाई दिया। नेताओं ने आयोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि सर्वे और अंचल कार्यालयों में बड़े पैमाने पर नाजायज वसूली के खिलाफ जिले भर के किसान आक्रोशित हैं । आने–जाने के साधन के अभाव में भी दूर दराज से हजारों किसान कार्यक्रम में उपस्थित हुए। वाहन की व्यवस्था रहने पर दसों हजार किसान प्रदर्शन में शामिल हो सकते थे। किसान नेता कमलेश कुमार मानव ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा किसानों की समस्या दूर करने का जो आश्वासन दिया गया है, अगर उस पर ध्यान नहीं दिया गया तो नवम्बर माह में किसानों द्वारा समाहरणालय को घेर लिया जाएगा और शेखपुरा की सड़कों पर किसान ही किसान दिखेंगे। उन्होंने सर्वे कर्मियों और सभी अंचल कार्यालयों को सावधान करते हुए कहा कि अब किसानों और भूमि रैयतों को बेवजह परेशान करना बंद करे नहीं तो आने वाले दिनों में सर्वे सेंटर और अंचल कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिला के किसानों ने अब जंग का एलान कर दिया है, जो रुकने वाला नहीं है। और अब किसी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा काम टालने या काम के बदले रुपया मांगने का काम किया जाएगा तो किसानों के आक्रोश में यदि सरकारी संपत्तियों की क्षति होती है तो उसका सारा जवाबदेही जिलाधिकारी का होगा। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के किसानों को धन्यवाद देते हुए आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है।
Comments