जाम की समस्या को झेल रहे जिला वासी, जिला प्रशासन जाम की समस्या से नहीं दिला पा रहे निजात
रिपोर्टर:- विक्रम पटेल
शेखपुरा।। जिले के बुधौली चौक के पास जाम की समस्या से झेल रहे वाहन चालक, जाम में फंसे रहे राहगीर के बीच तब हलचल मची जब एकाएक वर्षा होने लगा। देखने को मिला कि बाइक सवार बाइक छोड़कर बारिश से बचने के लिए दुकानों में घुस गए।
वही लगातार जिले के मुख्य सड़क मार्गों पर भी यही स्थिति लगातार बना रहता है जाम की समस्याओं से जिला प्रशासन अभी तक जिले को बाहर नहीं निकाल पाये जिले को कब मिलेगा जाम की समस्याओं से निजात। जहां जिला अन्य गतिविधियों में को अपनाते दिख रहे हैं वही जाम की समस्याओं को अभी तक नहीं सुलझा पाए।
Comments