शेखपुरा जिले में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव

शेखपुरा जिले में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव 





शेखपुरा ।। जिला में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । 3 दिन के अंतराल के बाद यह नया मामला सामने आया है ।तीनों पॉजिटिव नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों का जांच परिणाम आरटीपीसीआर में सामने आया है । जिले में कोरोना के घटते संख्या के बावजूद अभी भी 6 सक्रिय मरीज रह गए हैं। इस संबंध में स्वास्थ विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाए गए सभी को होम आइसोलेशन में रहते हुए दवा और परहेज की सलाह दी गई है । हालांकि इन सभी में कोरोना के विशेष गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। इस बीच कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ विभाग द्वारा मिशन मोड में टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है। महा अभियान के दूसरे दिन 4000 से ज्यादा टीके लगाए गए। जिसमें से अधिकांश लोगों को टीका की दूसरी ओर बूस्टर डोज दी गई। टीकाकरण का काम स्कूलों में भी चलाया जा रहा है। सरकार के निर्देशों के आलोक में 4 अगस्त से 13 अगस्त तक टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान को लेकर स्वास्थ विभाग में पूरी ताकत झोंक रखी है।

Comments