एसपी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने आर्म्स एक्ट के झूठे मामले में फंसाने का पुलिस पर लगाया आरोप

 एसपी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने आर्म्स एक्ट के झूठे मामले में फंसाने का पुलिस पर लगाया आरोप 





शेखपुरा।। शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड के बेलाव गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर पुलिस के ऊपर आर्म्स एक्ट के झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। बेलाव गांव से पहुंचे लोग एसपी कार्तिकेय शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। लिखित रूप में एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में आर्म्स एक्ट के झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया गया है। उक्त गांव के युवक रोहित कुमार उर्फ गोलू को आर्म्स एक्ट में फंसाने का आरोप पुलिस के ऊपर लगाया गया है। ऐसा आरोप लिखित ज्ञापन देकर गांव वालों ने लगाया है और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।आवेदन देने वालों में ग्रामीणों में आंचल कुमारी, अजीत कुमार, ममता कुमारी, सिम्पल कुमारी, नीतू सिंह इत्यादि के हस्ताक्षर हैं।आवेदन में कहा गया है कि रोहित कुमार उर्फ गोलू को अरविंद कुमार कौशिक के द्वारा झूठे केस में फंसा दिया गया। पूरा गांव जानता है कि अरविंद कौशिक से गोलू कुमार का झगड़ा चल रहा था। अरविंद कौशिक के घर में हथियार और कारतूस बरामद होने के बाद रोहित कुमार को भी अरविंद कौशिक के द्वारा फंसा दिया गया है। बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बेलाव गांव से अरविंद कौशिक बाप - बेटा सहित तीन लोगों को गुरुवार के दिन दो पिस्टल , 23 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।

Comments