शेखपुरा जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
शेखपुरा।। जिला पदाधिकारी शेखपुरा के निदेशानुसार जिला स्थापना दिवस 2022 के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन किये जाने के संबंधी लिये गये निर्णय के आलोक में आज दिनांक 27.07.2022 को अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा के प्रांगण में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अरूण कुमार झा, उप विकास आयुक्त शेखपुरा, श्रीमती सोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, अभिजीत सोनल सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कबड्डी, निबंध प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी, चित्रकला, 100 मीटर एवं 400 मीटर की दौड़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है जो उनके सर्वागींण विकास में मददगार साबित होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुये खेल-कूद में भाग लेने हेतु प्रेरित किये। ज्ञात हो कि दिनांक 31.07.2022 को जिला स्थापना दिवस मनाया जाना है जिसके तहत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता खिलाडि़यों पुरस्कृत किया जायेगा। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में शेखपुरा की टीम विजेता एवं घाटकुसुम्भा उप विजेता रही। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में केशव कुमार प्रथम, आर्यन कुमार द्वितीय एवं अमीत कुमार तृतीय स्थान पर रहें जबकि बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय एवं अनिशा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। 400 मीटर दौड़ में बालिका शिबु कुमारी प्रथम, रानी कुमारी द्वितीय एवं संजु कुमारी तृतीय स्थान पर रहें जबकि बालक वर्ग में अमित कुमार प्रथम, रंजीत शर्मा द्वितीय एवं अभिजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहें। भाषण प्रतियोगिता में जिया भारती विजेता, रानू कुमारी उप विजेता जबकि प्रिंस राज तीसरा स्थान प्राप्त किये। चित्राकन में अंश राज प्रथम, रागिनी कुमारी द्वितीय एवं सेजल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। निबंध प्रतियोगिता के विजेता मो॰ शायन असलान, प्रियंका कुमारी उप विजेता जबकि आदिती श्री तृतीय स्थान पर रही। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में शेखपुरा की टीम विजेता जबकि बरबीघा उप विजेता रही। इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में घाटकुसुम्भा विजेता एवं शेखपुरा की टीम उप विजेता रही।
Comments