बोल बम कांवरिया पथ पर नी:शुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने किया
बोल बम कांवरिया पथ पर नी:शुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने किया
बांका।। बोल बम कांवरिया पथ पर तीन सिमानी मोड़, हरखार (बांका) में जुपिटर शक्ति सेवा संस्थान, पटना द्वारा संचालित निःशुल्क बोल बम कांवरिया सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन बिहार प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तारकीशोर प्रसाद जी ने मुख्य द्वार पर रिबन काट कर एवं मंच पर दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्था के निदेशक श्री अमित जायसवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सौरभ भगत जी ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजू दानवीर जी भी मौजूद रहे।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में बेलहर विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज यादब एवं स्थानीय गौरीपुर पंचायत के माननीय मुखिया श्री प्रमोद मंडल जी भी मौजूद रहे। श्री आलोक जायसवाल, आदित्य मालवीय, प्रभु नाथ गुप्ता, मीरा देवी, मीना विश्वास (अरियरी जिला परिषद सदस्य शेखपुरा) विक्रम पटेल, राहुल कुमार, सूरज कुमार, अभिराज कुमार उर्फ टुन्नू, जिम्मी कुमार, पम्मी कुमार, मंटू कुमार मेहता, वरिष्ठ अधिकारी श्री लखन लाल देव, श्री दिलीप कुमार दिवाकर, श्री अमरनाथ राज संग अनेकों सदस्यों नें अपने अपने विचार रखे।
इस मौके पर 11 डिजिटल पंचायत पाठशाला का भी शुभारंभ किया गया, बिहार के हर ज़िले से आए डिजिटल पंचायत पाठशाला के संचालकों को भी सम्मानित किया गया।
Comments