जदयू प्रदेश स्तर पर मनोनीत पदाधिकारियों को सम्मानित किए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ

 शेखपुरा में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने जदयू पार्टी में प्रदेश स्तर पर नए मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर किया स्वागत




शेखपुरा।। जदयू पार्टी के द्वारा शेखपुरा जिले के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को जदयू प्रदेश कमेटी के कई प्रकोष्ठ पदाधिकारी पद मनोनीत किया गया। वहीं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ  ने सभी नए मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित भी किया। वहीं उपस्थित सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र को पहली प्राथमिकता रखते हुए पूरे बिहार भर में अपने प्रकोष्ठ के क्षेत्र में बेहतर काम करने को लेकर उन्होंने कहा और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी मुझे दिया गया है मैं उस प्रकोष्ठ में बेहतर करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के विकास माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई में ही संभव है इतिहास गवाह है कि पूरे बिहार के विकास माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में संभव हो पाया है।









प्रदेश स्तर पर मनोनीत पदाधिकारी 

मनीष कुमार प्रदेश महासचिव छात्र, बिपिन चौरसिया प्रदेश सचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ , प्रेम कुमार गुप्ता प्रदेश सचिव श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ, प्रकोष्ठ, पप्पू राज मंडल प्रदेश सचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, रामप्रसाद दास प्रदेश सचिव दलित प्रकोष्ठ।

Comments