प्रधानमन्त्री आवास योजना, बना मुखिया घूस योजना

 प्रधानमन्त्री आवास योजना, बना मुखिया घूस योजना


रिपोर्टर:- विक्रम पटेल


शेखपुरा।। शेखपुरा जिले मे प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक धांधली का आरोप आए दिन सामने आ रहा है। कई पीड़ितों ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि मुखिया के द्वारा अग्रिम तौर पर 25-30 हजार रुपया आवास पास करने के लिए लाभार्थी से मांगा जाता है। वहीं पंचायत के मुखिया आवास योजना लाभार्थियों को अपने घरों पर बुलाकर अनेकों प्रकार के फॉर्म भरवा कर पैसे का करते हैं डिमांड वही तेज तरार ग्रामीणों ने मुखिया जी का बातों को कर लिया है रिकॉर्ड।

 कई लाभार्थियों द्वारा सबूत के तौर पर ऑडियो-वीडियो भी रिकॉर्ड कर रखा गया है और समय आने पर सबूत सोशल मिडिया पर वायरल करने की बात कही ।

जिले के कई पंचायतों में आवास योजना के नाम पर मांगा जा रहा मोटी रकम।

Comments