जातीय जनगणना एवं विशेष राज्य के दर्जे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मांग स्पष्ट कर दिया - राहुल कुमार ( जदयू नेता)

 जातीय जनगणना एवं विशेष राज्य के दर्जे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मांग स्पष्ट कर दिया - राहुल कुमार ( जदयू नेता)


रिपोर्टर :- विक्रम पटेल


शेखपुरा।। युवा नेता राहुल कुमार पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे पर अपनी मांग स्पष्ट कर दी है ,उन्होंने इन दोनों चीजों को बिहार के सबसे बड़ी जरूरत बताया है विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा और जातीय जनगणना होने पर किस जाति की कितनी आबादी है कौन कितना पिछड़ रहा है कौन आगे बढ़ रहा है यह सारे समीकरण को ध्यान में रखते हुए आंकड़े जुटाए जाएंगे उसी आधार पर विकास के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी जो लोग पीछे छूट गए हैं उन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी तभी समानता आप आएगी, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जब भी कोई कार्य करते हैं तो सोच समझकर करते हैं उनके मुंह से निकला हुआ शब्द का महत्व होता है। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने 15 साल पहले की जो स्थिति थे उससे बिहार को काफी आगे निकाल कर लाए हैं इसके बावजूद भी नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार कहीं मापदंडों में आज भी पिछड़ा नजर आता है। 15 साल से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है बिहार में ऐसे कई कार्य हैं जो साफ-साफ दिखता है कि बिहार अन्य विकसित राज्यों की श्रेणी में बराबरी की स्थिति में पहुंच चुका है जो कुछ कार्य बाकी रह गए हैं उनके लिए भी सरकार प्रयास रत्न है। और जदयू नेता राहुल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ललन सिंह ने साफ शब्दों में नेता और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि संगठन में किसी तरह का गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी लोग अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव एवं 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर विशेष राज्य की दर्जा के लिए अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी आंदोलन करने के लिए भी तैयार है, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दादा वशिष्ठ नारायण सिंह जी ने कहा कि यह हमारी पुरानी मांग है इस मुद्दे को लेकर हमारी पार्टी पूर्व में भी आंदोलन करती रही है।

Comments