स्वयंसेवकों ने तीसरे दिन भी वितरित किया भोजन

स्वयंसेवकों  ने तीसरे दिन भी वितरित किया भोजन 



शेखपुरा से विक्रम पटेल की रिपोर्ट

शेखपुरा ।।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए सरकार के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन में सहयोग प्रदान करने के लिए रोज मर्रा  की जिंदगी जीने वाले गरीब परिवारों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद  ब भाजपा परिबार के स्वयंसेवकों ने भोजन का वितरण किया ।इस संबंध में भाजपा के निर्बतान महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन महादलित परिवार के गांव का चयन कर उस गांव में जाकर उन परिवारों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है ,जिससे कि वह अपने जीवन यापन के लिए घर से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा सरकार ने लॉक डाउन कर दिया है ।













 जिस कारण गरीब परिवारों को भोजन मिलने में कठिनाई हो रही थी। इसी को ध्यान में रखकर अरियरी प्रखण्ड के महसोना ग्राम मेंभोजन का वितरण किया गया । इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष अरुण भगत ने कहा हम लोगों का फर्ज बनता है कि समाज के गरीब,भुखे व्यक्तियों को भोजन कराने में आगे आकर समाज के भुखे लोगों को मदद करे ।मौके पर उपेंद्र प्रसाद प्रेमी सुभाष बरबीग हिया,  मनोज कुमार सिन्हा,अभय कुमार, पप्पू कुमार, शिव दानी प्रसाद, विपिन कुमार मंडल ,बलराम आनंद, मधुसूदन यादव ,राजकुमार, अमित राज, विनोद कुमार अरबिंद हरिओम,प्रिस राज, इत्यादि लोग उपस्थित थे।












Comments