जदयू बरबीघा विधानसभा प्रभारी डॉ राकेश रंजन के सौजन्य से बांटे गए मास्क और साबुन

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गांव गांव में मास्क एवं साबुन बांटे

शेखपुरा से विक्रम पटेल की रिपोर्ट

शेखपुरा।। शेखपुरा जिले में जीवन ज्योति आंख अस्पताल के निर्देशक साह जदयू बरबीघा विधानसभा प्रभारी डॉ राकेश रंजन के द्वारा बरबीघा विधानसभा के पतलाफार, गोपीचक एवं कई गांवों में मास्क एवं साबुन का वितरण डॉ राकेश रंजन जी के कार्यकर्ताओं ने किया। वहीं के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई गांव में घूम घूम कर सभी लोगों के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण कर रहे हैं।

Comments